हम अपने डेली लाइफ में क्रेडिट कार्ड के बारे में जरूर सूँतें हैं। अगर आपको भी क्रेडिट कार्ड के बारे में बहुत ज़्यादा जानकारी नहीं है तो इस विडिओ को thoda सा ध्यान से देख ले आपका कन्फ़्युशन दूर होजाएगा की क्रेडिट क्या होता है?
आप को बैंक मुख्य रूप से 2 कार्ड देते हैं पहला डेबिट कार्ड और दूसरा क्रेडिट कार्ड, चलिए thoda short में जान लेते हैं दोनों में क्या फरक होता है। डेबिट कार्ड यानि एक Normal atm Card जो आपके account से fund को withdrwa करवा सकता है या कहीं online merchant या shop में पेमेंट करने की swidha देता हो, ये डेबिट कार्ड आपके अकाउंट में मौजूद balance को ही सिर्फ use कर सकता है।
Credit Card ये एक ऐसा कार्ड होता है जिस में आपको क्रेडिट यानि उधार का पैसा मिल जाता है, यानि आपके अकाउंट में balance है या नहीं इस से फरक नहीं पड़ेगा आपको दिया गया फंड आप अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च कर सकते हैं। ये दिए गए क्रेडिट यानि उधारी के पैसे को आप को दिए गए अगले महीने की due date को वापिस करना होता है।
क्रेडिट कार्ड में दी जाने वाली रकम आपके बैंक account में न दे कर क्रेडिट कार्ड में उस की खरीदारी के लिए दिए गए क्रेडिट से डिडक्ट होते हैं सभी क्रेडिट कार्ड के क्रेडिट की एक सीमा होती है, जिस के अंदर ही आप उस का इस्तेमाल करते हैं जिस को क्रेडिट कार्ड limit के नाम से जानते हैं। अब कुछ ऐसे क्रेडिट कार्ड भी हैं जिन से आप cash पैसा भी निकाल सकते हैं जैसे की रुपे का क्रेडिट कार्ड।
Credit Card कितने प्रकार के होते हैं?
क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं क्रेडिट कार्ड को बैंक और वित्तीय संस्थाओं द्वारा जारी किया जाता है जो की विभिन प्रकार की ज़रूरत के हिसाब से और उद्देश्य से इस का नाम देते हैं। जैसे
- Business credit cards,
- reward credit cards,
- shopping credit cards,
- ट्रैवल क्रेडिट कार्ड
- ईंधन क्रेडिट कार्ड
ये सब अपने नाम के हिसाब से काम करते हैं जैसे, ट्रैवल क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में आपको ट्रैवल में सुविधा मिलेगी जैसे टिकट लेने में छूट मिल सकती है या कैश बैक मिल सकता है।
क्रेडिट कार्ड के फायदे
हर चीज के फायदे और नुकसान होते हैं क्रेडिट कार्ड के भी आपको फायदे और नुकसान दोनों ही मिलेंगे जो नीचे दिए गए, सब से पहले जान लेते हैं की क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं
- ऑफर और कैशबैक, क्रेडिट कार्ड में आपको अधिकतर कैश बैक के ऑफर देखने को मिलेंगे जो की दिए गए selected item को खरीदने पर मिलते हैं।
- आसान EMI क्रेडिट कार्ड में आपको emi का ऑफर भी देखने को मिलेंगे आप देखें होंगे की Amazon और flipkart पर ढेरों ऐसे emi के offer होंगे जो की क्रेडिट कार्ड के लिए होते हैं।
- इस के अलावा क्रेडिट कार्ड के अनेकों Benifit हैं जैसे आसानी से क्रेडिट मिल जाना, सुरछित पेमेंट, खरीदारी की पूरी history इत्यादि।
क्रेडिट कार्ड के नुकसान
क्रेडिट कार्ड के नुकसान भी आपको कुछ देखने को मिलंगे जो नीचे दिए गए हैं:
- अधिक खर्च करने की आदत पड सकती है क्यों की क्रेडिट कार्ड के अधिकतर ऑफर आपको ज़्यादा खर्च करने को लालच देते हैं,
- अधिक ब्याज दर जब हम क्रेडिट कार्ड पर ब्याज देते है तो इस की दर काफी अधिक होती है
- Hidden चार्ज : क्रेडिट कार्ड user अक्सर hidden चार्ज को लेके चिंतित रहते हैं क्यों की क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली संस्था अक्सर hidden चार्ज को रखती है जो की उस के टर्म और condition मे छुपे होते हैं इसी लिए कहा जाता है की किसी भी क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले उस के hidden चार्ज के बारे में पूरी Information जरूर प्राप्त कर लें।
टॉप क्रेडिट कार्ड
अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने का मूड बना लिए हैं तो आप इन कार्ड को try कर सकते हैं जिनकी पूरी लिस्ट की detail आपको नीचे दी गई है। कुछ popular क्रेडिट कार्ड ये है जैसे,
- SBI कार्ड एलीट इस कार्ड के मदद से आप शॉपिंग, यात्रा और फिल्में में छूट और कैश बैक प्राप्त कर सकते हैं जब की इस कार्ड का वार्षिक शुल्क 4999 रुपये है।
- एक्सिस बैंक Ace क्रेडिट कार्ड इस कार्ड में आपको मुख्यतः कैशबैक offer देखने को मिलेगा और इस कार्ड की वार्षिक शुल्क 499 रुपये रहेगा।
- HDFC रेगालिया क्रेडिट कार्ड, Flipkart एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड,
तो मुझे उम्मीद है की आपको पता चल गया होगा की क्रेडिट कार्ड क्या होते हैं इस के फायदे और नुकशान क्या है। विडिओ अछि लगी तो like करें share करें और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए channel को Subscribe करें।