Investment kaise karen kahan karen 2024 | निवेश के बेस्ट साधन

invest

अपने Future को financial सुरक्षित बनाने के लिए  लोग कई तरह के निवेश का ऑप्शन चुनते हैं. जैसे हायर एजुकेशन, शादी, प्रोपर्टी के लिए या रिटायरमेंट के लिए फंड जुटाना. और काफी उत्सुक होते हैं, ऐसे ऑप्शन के बारे में जानने के लिए जिन से  बेहतर रिटर्न मिल सके,  

ईनवेस्टर कैपिटल मार्केट में आने वाले उतार चढ़ाव का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं इसलिए अपना पैसा किसी सुरक्षित ऑप्शन में निवेश करना चाहते हैं. 

बाजार में फिक्स्ड डिपॉजिट, सरकारी पोस्ट ऑफिस स्कीम जैसे कई ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं लेकिन इसमें हमको रिटर्न बहुत कम मिलता है. क्या आप भी बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो हम आज निवेश के ऐसे  5 अलग-अलग ऑप्शन के बारे में इस लेख में बात करेंगे. 

जिस से आपको हाई रिटर्न मिलता है लेकिन बाजार से लिंक होने के चलते इसमें मार्केट से जुड़ा रिस्क भी होता है. आप अपने रिस्क के हिसाब से इनमें निवेश कर सकते हैं और रिटर्न कमा सकते हैं. तो चलिए श्रु करते हैं इस विडिओ को, 

नंबर 1  रियल एस्टेट ( Real Estate)

रियल एस्टेट यानी हाउस प्रॉपर्टी, या जमीन खरीदने में निवेश करना, आज भी सबसे अच्छा और गारनटेड निवेश माना जाता है. इसमें इन्वेस्ट करने पर लंबे समय में इन्वेस्टर को अच्छा रिटर्न मिल सकता है. किराए या सिक्योरिटी पर घर देकर आप मंथली इनकम भी कमा सकते हैं. ये हर किसी के लिए संभव नहीं हो पाता लेकिन अगर आप कर सकते हैं तो आपको जरूर इस ऑप्शन में निवेश करना चाहिए.

नंबर 2  म्यूचुअल फंड (Mutual Funds)

म्यूचुअल फंड्स अलग-अलग सोर्सेज़ से फंड लेकर बॉन्ड्, स्टॉक और डेट में निवेश करते हैं.अगर आपको बहुत अधिक स्टॉक और शेयर मार्केट में जानकारी नहीं है तो आप इस में अप्लाइ कर सकते हैं। इसमें आपको हाई रिटर्न मिलता है. लेकिन बाजार से लिंक होने की वजह से  इसमें मार्केट से जुड़ा रिस्क भी होता है, लेकिन अच्छे रिटर्न के लिए काफी संख्या में इन्वेस्टर  इसे अपनाते हैं. फंड की परफॉर्मेंस के हिसाब से आपका पैसा 3 से 5 साल में डबल हो सकता है. 

नंबर 3 (Stock Market)

वैसे तो शेयर मार्केट इन्वेस्ट करने का सब से फेमस साधन है, और अधिकतर लोग स्टॉक मार्केट को ही सिर्फ इन्वेस्ट से जोड़ कर देखते हैं, लेकिन स्टॉक मार्केट में निवेश अपने जोखिम के साथ आता है. आप इसके तहत शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं. 

स्टॉक मार्केट तेजी से पैसा बनाने की जगह तो ज़रूरहै, लेकिन इसमें रिस्क भी उतना ही ज्यादा है. सही रणनीति के साथ सही जगह निवेश करें तो आपको एनुअली डबल डिजिट में रिटर्न मिल सकता है. लेकिन आपको इसके लिए थोड़ी फंडामेंटल और टेक्निकल समझ होनी चाहिए. इस के लिए आप  मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह भी ले सकते हैं.

नंबर 4 (Debt Instrument)

डेट इंस्ट्रूमेंट निवेश एक माध्यम है. इसमें निवेश करने पर आपको Interest Income  का मौका मिलता है. इस में Interest पहले से तय होता है. कंपनी या संस्था कर्ज जुटाने के लिए इस इन्वेस्टमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करती हैं. निवेशक निश्चित ईंटरेस्ट इंकम कमाने के लिए इसमें निवेश करता है. इन इंस्ट्रूमेंट्स में लॉन्ग टर्म या शॉर्ट टर्म के लिए भी निवेश किया जा सकता है.

नंबर 5  सोने-चांदी में निवेश 

गोल्ड इन्वेस्ट महिलाओं के लिए ये सबसे फेमस निवेश माध्यम है. सालों से महिलाएं फिजिकल गोल्ड में निवेश करती आ रही हैं. लेकिन अब लोग फिजिकल गोल्ड के साथ साथ डिजिटल गोल्ड की ओर भी बढ़ रहे हैं.इसके अलावा गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश किया जा सकता है. यहां निवेश करने पर इक्विटी से कम रिस्क है और अच्छा रिटर्न भी मिलता है.  

हालांकि इस के अल्वा भी इन्वेस्ट के और ऑप्शन मौजूद हैं लेकिन इन पांचों को अधिकतर लोग परफेक्ट मानते हैं इन्वेस्ट करने के लिए, वैसे आप क्या सोचते हैं इन्वेस्ट को लेकर नीचे कमेन्ट बॉक्स में अपनी राये ज़रूर दें।

.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *